Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में एक ‘हिंदू नेता’ लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। उसका नाम ‘महेश कुमार मलानी’ (Mahesh Kumar Malani) हैं, जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का नेता हैं। उन्होंने थारपारकर II सीट से आसान जीत दर्ज की हैं। एनए में सामान्य सीट जीतने वाले वह पहले गैर मुस्लिम शख्स बन गए हैं। उन्हें इन चुनावों में करीब 1 लाख 32 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त हुए है। उनकी यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के नेता महेश कुमार मलानी को चुनाव में करीब 1 लाख 32 हजार वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अरबाब गुलाम रहीम को 1 लाख 13 हजार 346 वोट प्राप्त हुए। महेश अपने क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
महेश कुमार मलानी को साल 2018 के चुनावों में दक्षिणी सिंध प्रांत में थारपारकर सीट (एनए-222) से नेशनल असेंबली के लिए जनता ने चुना था। थारपारकर में न सिर्फ हिंदू समुदाय बल्कि मुस्लिम समुदाय के बीच भी Mahesh Kumar Malani की अच्छी-खासी पकड़ हैं।
यह भी पढ़े: 123 साल से जेल में बरगद का पेड़! Pakistan में ऐसा क्यों हुआ?
महेश कुमार मलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के दिग्गज नेता हैं। वह लंबे समय से इस राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के समय से ही वो पार्टी के साथ हैं। ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मलानी, थारपारकर क्षेत्र की जनता के चहेते हैं।
यह भी पढ़े: जयपुर में मिलती है famous vegetable of Pakistan, 500 रूपये है एक प्लेट की कीमत
पाकिस्तान में थारपारकर सिंध का सबसे बड़ा जिला है। इस क्षेत्र की गिनती सबसे पिछड़े इलाकों में की जाती है। यहां मुस्लिमों के मुकाबले हिंदुओं की आबादी काफी कम है। इसके बाबजूद अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले महेश कुमार मलानी, यहां की जनता के दिलों पर राज करते हैं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…