पाकिस्तान की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इमरान खान की गिरफ्तारी कोर्ट रुम से ही हुई है। पाक रेंजर्स ने उन्हें सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाइकोर्ट से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इमरान खान इस्लामाबाद हाइकोर्ट में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जा रहे थे वहीं से पाक रेंजर्स ने उन्हें किडनैप कर लिया।
इमरान खान की गिरफ्तारी इसलिए चर्चा का विषय़ बन गई है क्योंकि हाल ही में उन्होने लाहौर रैली के दौरान सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। लंबे समय से इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी लेकिन कई बार प्रयास असफल रहे। आखिरकार भ्रष्टाचार केस में इमरान खान को गिरफ्तारी मिल ही चुकी है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद हाइकोर्ट पूरी तरह से रेंजर्स के कब्जे में है। वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। वकील कोर्ट परिसर में जख्मी भी हो चुके हैं। खबरों की माने तो पार्टी ने देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा करने के लिए कहा है। इमरान खान ने हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर आरोप लगाया था कि वो उनकी हत्या करना चाहते है।