- प्रति यूनिट बिजली के दाम हुए 50 रुपये!
- पाकिस्तान पर लोन के लिए IMF के कड़े नियम
Pakistan Crisis: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Neighboring Country Pakistan) इन दिनों इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। देश में जरुरत की बेसिक खाने-पीने की चीजें भी मिलना मुश्किल हो गई हैं। आम जनता भूख और बेरोजगारी से तड़प-तड़प कर मर रही है। आर्थिक संकट के अलावा अब पाकिस्तान में बिजली संकट (Pakistan Power Crisis) भी पैदा हो गया है। जिसके चलते लोगों के घरों में अंधेरा छाने लगा है और जिंदगी दूबर हो गई हैं।
यह भी पढ़े: Solar Eclipse in America: 14 अक्टूबर को लगेगा सूर्यग्रहण, इन 8 जगहों पर ही दिखाई देगा
प्रति यूनिट बिजली के दाम हुए 50 रुपये!
पाकिस्तान में इन दिनों बिजली को लेकर बबाल मचा हुआ है। पाकिस्तान में महंगे बिजली बिलों को लेकर आंदोलन (Pakistan Protest On Electricity Bill) किये जा रहे हैं। आम जनता सड़कों पर उतर आई हैं। सरकार द्वारा बिजली के दामों में बढ़ोतरी किये जाने को लेकर जगह-जगह ये प्रोटेस्ट हो रहे हैं। देश में प्रति यूनिट बिजली के दाम 50 रुपये तक आ गए हैं। ऐसे में लोगों को अंधेरे में रहने पर और सडकों पर आकर प्रोटेस्ट करने पर मजबूर होना पड़ा हैं।
यह भी पढ़े: चीन ने फिर शुरू की चालबाजी, नये नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को बताया अपना
पाकिस्तान पर लोन के लिए IMF के कड़े नियम
देश के बड़े अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के आधार पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दी हैं। साथ ही कड़ी शर्तें भी लगाई गई हैं। ऐसे में पाकिस्तान की सरकार इसकी वसूली आम जनता से महंगे बिजली बिल और पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर कर रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान में बिजली के बिल आसामन छूने लगे हैं। विरोध में लोग बिजली कार्यालयोंमें तोड़फोड़ कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: PTI चैयरमेन इमरान खान की सजा रद्द, जेल से कब आ सकेंगे बाहर?