दुनिया के दो प्रमुख इस्लामी देश इस समय आपस में भिड़ चुके हैं। ईरान ने पहले पाकिस्तान के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, बदले में कंगाल पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों ही देशों में जंग के हालात पनप रहे हैं। ईरान में शिया मुसलमान रहते हैं, जबकि पाकिस्तान सुन्नी मुस्लिम देश है। ऐसे में इन दोनों की आर्थिक, धार्मिक, और सामरिक स्थिति का जायजा ले लेते हैं।
यह भी पढ़े:Israel Hamas War: इजराइल से दोस्ती पर सऊदी अरब ने रखी शर्त, चिंता में दुनिया!
पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान की हालत आसमान से गिरे खजूर में अटके लंगूर जैसी हो चुकी है। ईरान ने ड्रोन हमाल करके पाकिस्तान को कड़ी चुनौती पेश की है। पाकिस्तान की माली हालत कैसी है, ये भारत से बेहतर भला कौन समझ सकता है। सरहद पार आंतकियों को भेजने और गधे पालने के अलावा इस देश को और कुछ नहीं आता है। हां, आता है तो बस अपनी नाकामी का ठीकरा भारत पर फोड़ना। अपनी पूरी इकोनोमी को भारत के खिलाफ यूज करने वाले पाकिस्तान की हालत धोबी के कुत्ते जैसी हो गई है। खाने के लाले पड़ रहे है, लेकिन भाई साहब हर हाल में इंडिया से जंग लड़नी है। इसी नफ़रती सोच की वजह से पाकिस्तान आज पूरी दुनिया में अलग थलग पड़ चुका है। खुद उसका हिफायती चीन भी अब उसे भाव नहीं दे रहा है। ऐसे में अगर ईरान से जंग छिड़ जाती है तो यह देश बहुत बुरी हालत में पहुंच जायेगा। बात करे जीडीपी की तो पाकिस्तान की मौजूदा जीडीपी 340.64 अरब डॉलर है। जीडीपी के मामले में पाकिस्तान 46 वें पायदान पर है।
यह भी पढ़े:ईरान ने खाई कसम! PAK समेत इन 3 देशों को करेगा नक्शे से साफ
शिया देश ईरान भी कुछ कम नहीं है। हालांकि पाकिस्तान के मुकाबले उसकी हालत बेहतर है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह बहुत बढ़िया कंडीशन में है। शिया सुन्नी की इस जंग में ईरान सालों से अपना सब कुछ दाव पर लगाता रहा है। इराक और सीरिया जैसे दुश्मन भी उसे खोखला बना रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान से जंग उसे भी कई साल पीछे धकेल सकती है। हालांकि ईरान इकोनॉमी के मामलें में पाकिस्तान से काफी आगे है। ईरान की जीडीपी 366.438 अरब डॉलर है। रैंकिंग के मामले में ईरान दुनियाभर में पाकिस्तान से 4 पायदान आगे है। ईरान की जीडीपी में तेल उत्पादन का अहम रोल है।
यह भी पढ़े:रात 10.33 पर एक मैसेज और ईरान में तबाही, पढ़े PAK एक्शन की पूरी कहानी
माली हालत की बात करे तो पाकिस्तान का रुपया ईरान की मुद्रा रियाल से काफी मजबूत है। पाकिस्तान का एक रुपया ईरान की करेंसी 150.11 रियाल के बराबर है। लेकिन इसके बाद बाकी मोर्चों पर ईरान पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रहा है। पाकिस्तान को सुन्नी देश होने की वजह से बाकी इस्लामिक देशों का सपोर्ट मिल जाता है। लेकिन ईरान शिया देश होने की वजह से यहां पर अकेला पड़ जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिया सुन्नी की यह लड़ाई दुनिया को कहां तक ले जाती है। वैसे तीसरे विश्व युद्ध की आहट भी रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से सुनाई देने लग गई है। जंग से सदैव सबका नुकसान होता है। संसार में यह बात भारत के अलावा और कोई दूसरा देश नहीं समझता है।
यह भी पढ़े:आतंकी पन्नू करेगा Ram Mandir समारोह में CM योगी की हत्या, जानें कैसे!
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…