पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ वहां की जनता भूखे मर रही है और कोई भी देश मदद देने को तैयार नहीं था। वहीं अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से लोन की मंजूरी मिलते ही पाकिस्तान के तेवर बदल गए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त पर सबसे ऊंचा पाकिस्तानी ध्वज को फहराने का फैसला किया है। इसकी लागत करीब 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपये होगी।
आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में पिछले दिनों फ्री का राशन लेने के लिए लूट मचा रखी थी। वहां की जनता अपनी बेसिक जरुरतों को पूरा करने के लिए तरस रही थी। वहीं अब आईएमएफ से मदद मिलते ही पाकिस्तान अपनी हालत सुधारने के बजाय फिजूलखर्ची करने पर लगा हुआ है।
500 फीट ऊंचा होगा झंडा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सबसे ऊंचा झंडा फहराने का फैसला लिया है। 14 अगस्त 2023 को फहराया जाने वाला यह ध्वज 500 फीट ऊंचा होगा। इसकी लागत करीब 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपये होगी। पाकिस्तान के लाहौर चौक के लिबर्टी चौक पर यह झंडा फहराया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान ने 2017 में अटारी वाघा सीमा पर दक्षिण एशिया में सबसे ऊंचा 400 फुट ऊंचा झंडा फहराया था, जो कि पाकिस्तान के सात दशक पुराने इतिहास में सबसे बड़ा था।
पंजाब प्रांत पर पहले ही 2 हजार करोड़
पाकिस्तान की पंजाब सरकार एक ओर झंडे पर 40 करोड़ रुपये खर्च कर रही है वहीं इस पर 2 हजार करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज भी है। पंजाब प्रांत को अगले 2 साल में यह कर्ज चुकाना होगा। ऐसे में पंजाब सरकार के इस फैसले पर एक्सपर्ट को भी हैरानी हो रही है।