कर्जा और दूसरी तरफ उसे चुकाने के लिए कमर तोड़ महंगाई। पाकिस्तान में महंगाई भी लोगों को ऐसी ही भारी पड़ रही है। भारत में जितने रुपये में लोग सेब खाकर अपनी सेहत बना रहे हैं उतने भी ज्यादा में पाकिस्तान के अंदर आटा मिल रहा है। आई एम एफ से लोन मिलने के बाद तो ये महंगाई और भी बढ़ गई है। फिलहाल की स्थिति देखें तो कराची के लोगों को दुनिया में सबसे महंगा आटा खरीदना पड़ रहा है। एक जानकारी के मुताबिक यहां पर एक किलो आटे की कीमत 320 रुपए में किलो है।
पाकिस्तान में भाव है अलग
पाकिस्तान में कराची की दुकानों पर आटे की कीमत प्रति किलो 320 रुपये किलो चल रही है। यह कीमत इस्लामाबाद और पाक स्थित पंजाब की कीमतों से भी ज्यादा है। आटे के 40 किलो के पैक देखें तो कराची में इनकी कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी कर्ज के बाद हुई है। इससे 40 किलो आटे का पैकेट 6,400 रुपए का मिल रहा है।
चीनी की कमतें भी बढ़ी
पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में अन्य सामान के साथ चीनी की कीमतें भी बढ़ गई हैं। यहां पर इस्लामाबाद और रावलपिंडी के खुदरा बाजारों में
चीनी की कीमत 150 रुपए प्रति किलों बढ़ गई है। लाहौर में चीनी की कीमत 145 रुपए प्रति किलो पर बाजार में बिक रही है।
कराची का नंबर है 169
दुनिया में सबसे कम रहने वाले शहरों में कराची का नाम आता है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की मानें तो पाकिस्तान में कराची उन शहरों में से एक है जहां पर रहना बहुत मुश्किल है। ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार कराची का नंबर 169 है। यह नंबर 173 शहरों में से है।