पाकिस्तान के हालात अब इद से बदतर होते जा रहे हैं। उसे अब अपने कर्जे उतारने के लिए अपने एयरपोर्ट को भी ठेके पर देना पड़ रहा है। एक ताजा समाचार के अनुसार पाकिस्तान सरकार इस्लामाबाद एयरपोर्ट को ठेके पर देने की तैयारी कर रही है। जिससे कर्जा उतारने के साथ एयरपोर्ट की स्थिति भी सुधारी जा सके। एक न्यूज चैनल के मुताबिक यह जानकारी वहां के एविएशन मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक ने दी है।
15 सालों के लिए ठेके पर दिया जाएगा एयरपोर्ट
इस्लामाबाद एयरपोर्ट को अगले 15 सालों के लिए किसी बड़ी आॅपरेटिंग कंपनी को ठेके पर देने की तैयारी की जा रही है। जिससे कंगाली के कारण वहां की खराब हुई स्थिति तो सुधारी जा ही सके वहीं कामकाज को भी बेहतर किया जा सके। एविएशन मिनिस्टर के अनुसार सरकार का एयरपोर्ट को बेचने का कोई इरादा नहीं है यह भी साफ किया गया।
सरकार को मिलेगा पैसे का साधन
पाकिस्तान का सरकारी खजाना पूरी तरह से खाली होने की स्थिति में है। कंगाली से बचने के लिए उसने आईएमएफ से लोन लिया है। जिसे चुकाने के लिए कई बड़े निर्णय भी सरकार ले रही है। सरकार का यह निर्णय भी इसी कदम में हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया में 12 से 13 कंपनियां अपनी दिलचस्पी भी दिखा चुकी हैं।