पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को ऐलान कर जानकारी दी कि नेशनल असेंबली 9 अगस्त को भंग कर दी जाएगी। साथ ही शहबाज शरीफ ने नेताओं और संसद सदस्यों से केयरटेकर पीएम और केयरटेकर सेटअप की व्यवस्था पर चर्चा की। पीएम शरीफ ने इस ऐलान से पहले संसद के सदस्यों के सम्मान में विदाई भोज का आयोजन रखा।
3 दिन में फाइनल होगा केयरटेकर पीएम
विदाई भोज के दौरान देश की राजनीति के हालात पर चर्चा की गई। मीटिंग में मौजूद संसद सदस्यों और नेताओं से इनपुट मांगा गया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि विपक्ष के साथ चर्चा करने के बाद जल्द ही केयरटेकर पीएम का नाम फाइनल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 3 दिन में नए पीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
90 दिन में चुनाव कराना जरूरी
बता दें कि मौजूदा असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा हो रहा है। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक अगर असेंबली अपने निर्धारित समय से पहले भंग हो जाती है तो चुनाव 90 दिनों के अंदर-अंदर होने आवश्यक है। वहीं अगर असेंबली अपना निर्धारित समय पूरा कर लेती है तो चुनाव 60 दिनों के भीतर कराए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को 9 अगस्त को औपचारिक सलाह भेजेंगे। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति 48 घंटे में इस पर हस्ताक्षर करेंगे।