PM Modi in Qatar: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद कल पीएम मोदी सीधे दोहा पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को कतर के प्रधानमंत्री के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा की। पीएम मोदी यूएई में एक भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कतर पहुंचे हैं। आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई के बाद पीएम मोदी की कतर (PM Modi in Qatar) की यह यात्रा काफी खास मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Ahlan Modi: PM मोदी के मुरीद हुए अरब के शेख
कतर में मोदी जी
वर्ष 2014 में पीएम बनने के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी कतर यात्रा (PM Modi in Qatar) है। 2016 में भी पीएम मोदी कतर का दौरा कर चुके हैं। मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि कतर के प्रधानमंत्री अल थानी के साथ बातचीत बहुत सही रही। हमने भारत और कतर के बीच दोस्ती को और मजबूत बनाने पर बातचीत की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी की कतर के प्रधानमंत्री के साथ काफी शानदार बैठक हुई है।
यह भी पढ़ें: Qatar Currency: 1000 के बदले 22000 रुपये मिलेंगे इस मुस्लिम देश में, आज ही जान ले
कतर भारत भाई भाई
किसी जमाने में खाड़ी देशों का भारत (PM Modi in Qatar) के साथ कोई खास रिश्ता नहीं था। लेकिन दोहा में कतर के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री अल थानी के साथ पीएम मोदी की बैठक ने कतर भारत की मैत्री पर नई मिसाल कायम की है। दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच हुई बातचीत में व्यापार और निवेश, ऊर्जा, वित्त जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी का दोहा हवाईअड्डे पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने भव्य तरीके से स्वागत किया।
अब आगे क्या?
अपनी दो दिवसीय UAE यात्रा में पीएम मोदी (PM Modi in Qatar) कतर के प्रधानमंत्री की ओर अपने सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए। बता दे कि आज यानी गुरुवार को वह कतर (PM Modi in Qatar) के अमीर शेख तामीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात कर उनके साथ तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे। कतर द्वारा भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद पीएम मोदी की यह कतर यात्रा काफी खास मानी जा रही हैं।