प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को योग दिवस पर न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। न्यूयॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 180 से भी अधिक देशों के लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और वहां योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
TOP TEN – 18 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
21 जून को योग दिवस के इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे। जिनमें डिप्लोमैट्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और एंटरप्रेन्योर समेत कई तबकों के लोग शामिल होंगे। इसके बाद 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। वहीं पर व्हाइट हाउस में मोदी का राजकीय सम्मान भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका विजिट के दौरान बड़ी कंपनियों के सीईओ सहित अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
अमेरिका में मोदी का टाॅप फैन, जिसके सब हुए मुरीद
मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान US प्रेसिडेंट उनके लिए स्टेट डिनर के अलावा इंटीमेट डिनर (या फैमिली डिनर) भी होस्ट करेंगे। इस डिनर में बाइडेन की पत्नी जिल भी मौजूद रहेंगी। हालांकि मोदी की अमेरिका विजिट के शेड्यूल में पहले इंटीमेट डिनर की बात शामिल नहीं थी।