हम पुराने दोस्त हैं, इसलिए एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ग्रीस के दौरे के दौरान यह कहा। जहां दोनों देशों के डेलिगेशन लेवल में बातचीत का दौर चला। ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने मोदी का वहां के पारम्परिक तौर से स्वागत किया और पीएम मोदी ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने वहां की राष्ट्रपति के साथ ग्रीस की सरकार और लोगों का धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने वहां ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहना। पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान ग्रीस के जंगलों में लगी आग से मरने वालों को श्रद्धांजलि भी दी।
चंद्रमा से प्रज्ञान के आने लगे वीडियो, भारत के सम्मान अशोक स्तंभ की दिखने लगी आसमान में परछाई
सालों बाद मिले पुराने दोस्त
भारत और ग्रीस के बीच यह मुलाकात 40 साल बाद हुई है। भारत से कोई भी पीएम ग्रीस में करीब 40 साल बाद गया है। दोनों देशों में जियोपॉलिटिकल मुद्दों को लेकर काफी अच्छा तालमेल है। यही कारण है कि इतने लम्बे समय के बाद मिलने पर भी दोनों देशों के बीच संबंध कम नहीं हुए हैं।
मध्य प्रदेश में गेम चेंजर बहनों की सेना हुई तैयार, चुनाव में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका
रक्षा उद्योंगों को मिलेगा बल
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच में कई सारे मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। जिसमें रक्षा उद्योगों को बल देने के साथ आतंकवाद के खात्में पर भी विचार किया गया। यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों में बातचीत का प्लेटफॉर्म तैयार कर अगले 5 से 6 सालों के बीच में व्यापार को दोगुना करने की भी प्लानिंग करने की बात हुई। यही नहीं कृषि को और उन्नत करने के लिए भी एक एग्रीमेंट साइन हुआ।
राजस्थान के नौजवानों को कोर्ट ने दिया राखी का तोहफा, मिलेंगी हजारों नौकरियां
चंद्रयान की सफलता पूरी दुनिया की
चंद्रयान की सफलता सिर्फ एक देश की नहीं पूरी दुनिया की है। इससे हर वैज्ञानिक को काफी मदद मिलेगी। यात्रा के बीच जब चंद्रयान की बात आई तो पीएम के साथ बैठे डेलीगेशन का भी यही मानना रहा।
क्रिकेट की दुनिया को अब मिलेगा नया किंग, विराट कोली के रिकॉर्ड्स होंगे चकनाचूर
मोदी को पहनाया ग्रीस का मुकुट
वहां रहने वाले 15000 से ज्यादा भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया। इस मुकुट को हेड्रेस नाम से जाना जाता है। पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के साथ कई मशहूर हस्तियों से भी मिलेंगे।