प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की राजकीय यात्रा पर है। आज इस स्टेट विजिट का अंतिम दिन है। पीएम मोदी के फैन भारत में ही नहीं विदेशों में भी है। अमेरिका में मोदी के स्वागत और उनके भाषण को सुनने और उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिका में भारतीय समुदाय के साथ ही वहां के लोगों की मौजूदगी से पता चलता है कि उनकी यह यात्रा कितनी सफल रही।
सांसदों ने मोदी के साथ ली सेल्फी
अमेरिका विजिट के दौरान पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। इसी के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। मोदी के भाषण के दौरान संसद में लगातार तालियां बजती रही। मोदी के भाषण के समय संसद के सदस्यों के अलावा भारतीय समुदाय ने भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने करीब 1 घंटे तक भाषण दिया। मोदी के भाषण का सासंदों ने खड़े होकर स्वागत किया गया। साथ ही सांसदों ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली। इतना ही नहीं मोदी का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन लग गई। सदन में प्रधानमंत्री मोदी को कुल 15 बार सांसदों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। भारतीय समुदाय में भी खासा उत्साह देखने को मिला। मोदी के भाषण में अमेरिकी संसद में 79 बार तालियां बजाई।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने पीएम मोदी से मुलाकात के अनुभव साझा किए। उन्होनें कहा मोदी के साथ समय बिताकर बहुत ही अच्छा लगा। व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के समय मैक्कार्थी ने कहा कि हमारे बीच बहुत मजबूत संबंध है। पीएम मोदी इसे आगे बढ़ा रहे हैं और दोनों देशों को मजबूत बना रहे है। पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करने के लिए मैक्कार्थी का धन्यवाद किया।