पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि इस समय पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कैसी चल रही है। अपनी खस्ता हालत के चलते पाकिस्तान दुनिया के बड़े देशों के सामने हाथ फैला रहा है। पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उसे अन्य देशों से कर्ज लेना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए। वहां वैश्विक नेताओं से पैसा देने की गुहार लगा रहे हैं। पेरिस में पीएम शहबाज ने आईएमएफ की चीफ जॉर्जीवा के साथ बैठक की।
दुनिया के पास युद्धों पर खर्च करने के लिए अरबों रुपए लेकिन हमें उधार देंगे
पेरिस में कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि दुनिया के पास युद्धों पर खर्च करने के लिए अरबों रुपए है लेकिन नकदी की कमी वाले पाकिस्तान को कर्ज देने की पेशकश नहीं की गई। शरीफ ने वैश्विक नेताओं के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वैश्विक कर्जदाता युद्ध पर अरबों खर्च कर देंगे लेकिन बाढ़ से तबाह पाकिस्तान को ऊंची कीमत पर पैसे उधार लेने पड़ते हैं। एक तरफ तो आप किसी देश या देश की रक्षा के लिए सब कुछ प्रदान करने के लिए तैयार है और दूसरी तरफ हजारों लोगों को मरने से बचाने की बात आती है तो कर्ज लेना पड़ता है।
पेरिस में हुए आलोचना का शिकार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय आलोचना का शिकार हो रहे है। उन्होनें एक महिला अफसर से छाता लेकर उसे बारिश में भीगने के लिए छोड़ दिया। पीएम शहबाज शरीफ मीटिंग के लिए पेरिस गए हुए थे। वहां बारिश हो रही थी। एक प्रोटोकॉल अफसर छाता लेकर खड़ी हुई थी। पीएम शरीफ ने उससे छाता लिया और अकेले ही मीटिंग के लिए निकल पड़े। महिला अफसर को बारिश में भीगते हुए जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाहबाज की जमकर आलोचना की जा रही है।