बीते दिनों गोवा में हुई SCO मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के मंत्री भारत यात्रा पर आए थे। इस मीटिंग में कई मुद्दों को लेकर बहस भी हुई। हमेशा की तरह कश्मीर हर किसी की नजर में अटका हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत से जाते ही भारत विरोधी बातें करना शुरु कर दिया। अब इनका साथ चीन के विदेश मंत्री भी दे रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, थमेगा आज चुनावी प्रचार
कश्मीर पर एकतरफा फैसला ना हो
चीन के विदेश मंत्री किन गैंग पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर गए है। वहां जाकर उन्होनें बिलावल भुट्टों की राग में राग मिलाना शुरु कर दिया। पाकिस्तान में बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी मंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों देशों को इस पर एकतरफा फैसला लेने के बजाय समझौतों के आधार पर इसे सुलझाना चाहिए। एकतरफा फैसलों से हालात बिगड़ सकते हैं।
अमेरिका के टेक्सास के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, हमलावर समेत 9 की मौत
बिलावल ने भी पाकिस्तान जाते ही फैलाई भारत के लिए नफरत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हाल ही में गोवा में SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आए थे। भारत की धरा से वापस अपने देश लौटते ही उन्होनें फिर से भारत विरोधी बयान देने शुरु कर दिए है। पहले भी कई बार वो भारत के प्रति नफरत फैलाने वाली बातें कर चुके हैं। गोवा की बैठक में शामिल होने के बाद पाकिस्तान जाकर उन्होनें कहा कि भारत की उनकी यात्रा इसलिए सफल हुई क्योंकि उन्होनें बीजेपी और आरएसएस की उस विचारधारा को नकारा है जिसमें मुसलमानों को आतंकी बताया है। बिलावल के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बिलावल एक विदेश मंत्री के हिसाब से भारत की यात्रा पर आए थे। इसके अलावा इस यात्रा का अन्य कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।