कांग्रेस नेता मंगलवार को अपनी 6 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। बुधवार को राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित किया। इस बार भी राहुल गांधी विदेश में जाकर पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आए। भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि 'भारत में कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं। वो भगवान को भी बातें सिखा सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी उनमें से एक हैं।
TOP TEN – 31 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
आम आदमी की तरह 2 घंटे लाइन में लगे राहुल
सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर राहुल गांधी करीब डेढ़ घंटे पहले ही उतर गए थे, लेकिन उनके पास साधारण पासपोर्ट होने की वजह से उन्हें इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जब लोगों ने उनसे पूछा कि आप लाइन में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं एक आम आदमी हूं, मैं अब सांसद नहीं हूं।' सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्य पहुंचे।
नारेबाजी के कारण बीच में रोकना पड़ा भाषण
राहुल गांधी जब भारतीयों को संबोधित कर रहे थे तो लोगों ने भाषण के दौरान नारेबाजी शुरु कर दी। इसके चलते बीच में ही भाषण को रोकना पड़ा। भाषण के वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग संबोधन के बीच नारे लगाते नजर आ रहे है। हालांकि वीडियो में स्पष्ट आवाज नहीं होने के कारण कुछ ज्यादा समझ नहीं आया। लेकिन एक शख्स को 'इंदिरा गांधी…' कहते सुना जा सकता है। जवाब में पहले उन्होंने कहा, 'वेलकम'। जब लोगों ने नारेबाजी तेज की तो राहुल गांधी ने कहा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। इसके बाद हॉल में 'भारत जोड़ो' के नारे लगे और राहुल गांधी ने दोबारा बोलना शुरू किया।