राहुल गांधी फिर से विदेश यात्रा पर गए हैं। इस यात्रा की शुरुआत में ही उन्होंने कई बिजनेसमैन से मुलाकात की जिन्होंने स्टार्टअप शुरू किए हैं। यही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने फिर से एक विवादास्पद बात कह दी। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरा फोन टैप हो रहा है। यही नहीं इस समय उन्होंने फोन उठाकर यह भी कहा कि हैलो मोदी जी।
राहुल ने इस दौरान यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र को लेकर अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है। लोकतंत्र में सिर्फ विपक्ष को रखना ही काफी नहीं उसका साथ देना भी जरूरी होता है। लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा यहां ये संस्थाएं किसी और के ही हाथों में हैं।
सरकार रख रही है मेरी जानकारी
सिलिकाॅन वैली में हो रहे इस कार्यक्रम में राहुल के साथ सैम पित्रोदा आईओसी चेयरमैन के साथ कई और लोग भी मौजूद थे। उन्होंने यहां यह भी कहा पावर सिस्टम किसी एक इंसान के हाथों में नहीं होना चाहिए। मुझे तो लगता है मेरा फोन भी टैप किया जाता है। क्योंकि मैं जो भी करता हूं उसकी जानकारी पहले से ही सबको होती है।
भारत जोड़ो यात्रा है सुखद अनुभव
राहुल ने इस कार्यक्रम में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए बोलते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का एक सुखद अनुभव था। मैंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा। खेती, हेल्थकेयर, शिक्षा के बारे में लोगों को बताकर इस दौरान मैं लोगों से जुड़ा।