- अमेरिका में रामास्वामी बने पहली पसंद
- रामास्वामी ने कहा हिंदू धर्म मिला विरासत में
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बार के चुनाव में भारत के विवके गणपति रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनालड ट्रम्प को बराबर की टक्कर दे रहे है। उम्मीदवारी की दौड़ में रामास्वामी दूसरे नंबर पर चल रहे है। रामास्वामी ने कहा हिंदू धर्म विरासत में मिला है। रामास्वामी ने कहा यहूदी, इसाई धर्म में हिंदू धर्म की तरह त्याग और कर्म और विधि का विधान जैसी शिक्षाएं है। रामास्वामी ने कहा में हिंदू होने के नाते धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की बेहतर ढंग से रक्षा कर सकता हूं। अमेरिकी समाज आज देशभक्ती, परिवार जैसे मूल्यों को खोता जा रहा है।
यह भी पढ़े: भीनमाल की सड़कों पर खुला घूम रहा यमदूत, मचाया मौत का तांडव
अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा चीन से
भारत और अमेरिका के रिश्तों पर रामस्वामी ने कहा दानों ही देश एक दूसरे के सहज साथी है। इस दौरान अमेरिका एक अहम दौर से गुजर रहा है। अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा यदि किसी से है तो वह चीन है। रामास्वामी ने कहा सोवियत संघ भले ही खत्म हो चुका है पर चीन आज भी कायम है। अमेरिका को जापान, दक्षिण कोरिया तथा भारत के साथ में भूराजनीतिक निभर्रता को बढ़ाना चाहिए और यह भारत के लिए भी बेहतर साबित होगा। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की मैं इस यात्रा से बेहद खुश हूं। रामास्वामी ने कहा यदि में राष्ट्रपति बनता हूं तो भारत के लिए नए आयामों को खोलूंगा।
यह भी पढ़े: कुर्सी मिलते ही बगावत पर उतरी मुनेश गुर्जर, मंत्री खाचरियावास के खिलाफ खोला मोर्चा
मोदी एक बेहतरीन पीएम- रामास्वामी
रामास्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपनी राय रखी। पीएम मोदी पर अपनी राय रखते हुए कहा पीएम मोदी एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है। पीएम मोदी ने गरीबी हटाने के लिए फ्री मार्केट इकोनॉमी को अपनाया है। अमेरीका भी इस पर काम कर सकता है। पीएम मोदी से अमेरिका यह सीख ले सकता है की एक नेता कैसे अपनी राष्ट्रीय पहचान को सबसे ऊपर रखता है। इस काम में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन विफल साबित हुए है।