रूस और यूक्रेन जंग में अमेरिका की ओर से यूक्रेन की लगातार मदद की जा रही है। इस मदद का ही कारण है कि यूक्रेन हर दिन रूस के हथियार और सैनिकों को मिट्टी में मिला रहा है। वहीं अमेरिका भी खुलेआम यूक्रेन का साथ देने से नहीं कतरा रहा। इसी के बीच अमेरिकी सांसद की बात बौखलाए रूस को चुभ गई है। हुआ यूं कि अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूसी सैनिकों के जंग में मरने पर खुशी जता दी। जिससे नाराज होकर रूस ने भी इस सांसद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया।
मदद और सैनिकों की मौत पर खुशी
अमेरिकी सांसद और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को मिले थे। जहां अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने अमेरिका की ओर से यूक्रेन की हो रही मदद पर खुशी जताई। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा है इस मदद से रूस के सैनिकों की मौत हो रही है। इस पर के्रमलिन के प्रवक्ता दिमित्री ने बयान दिया कि किसी भी देश के लिए ग्राहम जैसा सांसद होना शर्म की बात है। सांसद रिपब्लिकन पार्टी से हैं। रूस ने उनके बयान के बाद ही इन्वेस्टिगेशन कमेटी को जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं अमेरिकी सांसद ने इस वारंट को बैज ऑफ ऑनर माना है।
पहले भी आए थे ऐसे बयान
रिपब्लिकन पार्टी के सांसद लिंड्से ग्राहम डोनाल्ड ट्रम्प के बेहद करीबी माने जाते हैं। 67 साल के ग्राहम खुले तौर पर यूक्रेन का सपोर्ट करते हैं और पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। एक बयान में तो वे यहां तक कह चुके हैं कि यह जंग तभी रुक सकती है जब रूस का बहादुर नागरिक खुद ही पुतिन की हत्या करेगा। जिस बयान के बाद रूस ने नाराज होकर सांसद पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए थे।