कई बड़े शहरों में हमले, 21 की मौत कई घायल
रूस यूक्रेन जंग ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। क्रैमलिन पर हुए ड्रोन से हमले का रूस की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। रूसी सैनिकों का यूक्रेन में हमला जारी है। वहां रूसी सेना पूरी तरह से अलर्ट है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में हमलों में तो तेजी ला ही दी है अपनी न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट मोड पर रख दिया है। जिससे यहां फिर से तनाव बढ़ गया है। बीते 14 महीनों से जारी यह जंग थमने का नाम ले रही है। हमलों में तेजी का कारण है रूसी राष्ट्रपति क्रेमलिन के ऑफिस में ड्रोन अटैक। जिसके बाद जंग अचानक से विकराल हो गई है। इस हमले के बाद रूस की ओर से यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं।
सुबह से ही बमबारी
सुबह सुबह ही कीव और अन्य शहरों में धमाके होना शुरू हो गए थे। यहां यूक्रेन की राजधानी कीव हो या खेरसॉन जैसे अन्य शहर हर जगह से लगातार धमकों की आवाजें आ रही हैं। यहां लोगों को सायरन से चेतावनी मिल रही है। जिससे पूरे यूक्रेन में माहौल फिर से बिगड़ गया है। खेरसॉन, ओडेसा में हमलों के कारण वहां 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 48 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
रूस ने की न्यूक्लियर फोर्स अलर्ट
रूस ने अपने हमलों को इस बार और तेज करने के लिए अपनी न्यूक्लियर फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रख दिया है। जानकारी के अनुसार यहां हमलों को कभी भी बड़ा रुख दिया जा सकता है। हमलों में तेजी लाने के लिए वहां आर्म्स फैक्ट्री में हथियारों को बनाने का काम भी तेज कर दिया गया है। यह सब क्रेमलिन अटैक के बाद ही शुरू हुआ है। रूस ने भी क्रेमलीन अटैक पर यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। जिसे यूक्रेन की ओर से खारिज कर दिया है।