जयपुर। यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस ने अपनी महाविनाशक ताकत को दुनिया के सामने लाकर रख दिया है। रूसी सेना ने एक नई अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया है जिसको देखकर अमेरिका समेत पूरी दुनिया हैरान है। रूस ने पड़ोसी देश कजाखस्तान में बने फायरिंग रेंज से इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस नई मिसाइल को घातक टोपोल-एमई सिस्टम का हिस्सा बताया जा रहा है। इस मिसाइल को अस्त्रखान में बने कापूस्ट्रेन यार टेस्ट साइट से लॉन्च किया गया और यह सारी शगान रेंज में जाकर गिरी। यह मिसाइल किसी भी एक पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखती है।
इसलिए किया मिसाइल का टेस्ट
आपको बता दें कि यूरी गगारिन के अंतरिक्ष में जाने के 62 साल पूरे होने पर इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, श्रणनीतिक मिसाइल सेना के जवानों ने सफलतापूर्वक जमीन आधारित अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया।श् इस मिसाइल को अत्याधुनिक बताया जा रहा है। रूस ने इस नई मिसाइल का यह परीक्षण ऐसे समय पर किया है कुछ सप्ताह पहले ही रूस ने खुद को परमाणु हथियार नियंत्रण संधि से खुद को अलग कर लिया था।
रूस परमाणु बम से देगा जवाब
रूस ने कहा कि इस मिसाइल के ट्रेनिंग वारहेड ने नकली टारगेट को पूरी सटीकता के साथ नष्ट कर दिया। पिछले साल यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुली चेतावनी दी थी कि अगर रूस पर हमला किया गया तो वह परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। यही नहीं पुतिन ने फरवरी में ऐलान किया था कि रूस नई स्टार्ट संधि से हट रहा है। इस डील के तहत रूस और अमेरिका ने वादा किया था कि वे परमाणु हथियारे के जखीरे को सीमित करेंगे और एक-दूसरे को जांच की अनुमति देंगे।
बेलारूस करेगा कमाल
पुतिन ने इस मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब तीन सप्ताह पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि बेलारूस में रणनीतिक परमाणु बमों की तैनाती की जाएगी। इससे अब रूसी परमाणु बम यूरोपीय संघ की सीमा के पास पहुंच गए हैं। इन दोनों ही कदमों का नाटो देशों ने कड़ा विरोध किया है। रूस ने यह अभी नहीं बताया है कि यह किस तरह की मिसाइल थी। उसने कहा कि इस परीक्षण का उद्देश्य अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल के नए युद्धक उपकरणों का परीक्षण करना था। रूस की सतान मिसाइल के परीक्षण के फेल रहने के बाद पुतिन ने ऐलान किया था कि जल्द ही नई मिसाइल को शामिल किया जाएगा।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…