जयपुर। इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जारी है। इसी बीच रूसी युद्ध विमान ने गुरुवार रात को एक बड़ी गलती कर दी। यूक्रेन से जंग के बीच रूस के फाइटर प्लेन ने अपने ही देश के शहर बेलगोरोद में बम गिरा दिया। इसके चलते करीब 70 फीट गहरा गड्ढा हो गया। यही नहीं आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। एक कार भी बम के गिरने से तबाह हो गई। रूस का एसयू-34 फाइटर जेट बेलगोरोद शहर के ऊपर से गुजर रहा था, इसी दौरान यह बम गिर गया। बेलगोरोद शहर यूक्रेन से सटा हुआ है और उसकी उत्तरी सीमा से लगता है।
TOP TEN 21 अप्रैल मार्निंग न्यूज की ताजा खबरें
फाइटर जेट से हुई गलती
रूसी रक्षा मंत्री के हवाले से एजेंसी ने बताया, श्स्थानीय समयानुसार 22ः15 पर एसयू-34 फाइटर जेट बेलगोरोद शहर के ऊपर से गुजर रहा था। इसी दौरान गलती से यह बम गिर गया।श् बेलगोरोद के मेयर वेलेंटाइन डेमिडोव ने टेलीग्राम चौनल पर लिखा कि बम गिरने से कई अपार्टमेंट्स में इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यही नहीं बम गिरने से हुए धमाके के चलते दो लोग जख्मी भी हुए हैं। बीते साल ही ैन-34 फाइटर जेट्स को रूसी सेना ने अपने बेड़े में शामिल किया था। रूसी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि यह नहीं बताया था कि कितने फाइटर जेट्स को शामिल किया गया है।
कमजोर साबित हुए फाइटर जेट
रूस के लिए यह फाइटर जेट्स कमजोर साबित हुए हैं। यूक्रेन से जंग की शुरुआत के बाद से ही इनमें से 10 फीसदी या उससे ज्यादा नष्ट कर दिए गए। नीदरलैंड स्थित एक इंटेलिजेंस वेबसाइट ऑरिक्स का दावा है कि यूक्रेन से जंग के बाद से अब तक रूस के 19 एसयू-34 फाइटर जेट तबाह हुए हैं। ऐसे में रूस के हथियारों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि रूस ने बीते साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था और तब से ही दोनों देशों के बीच जंग जारी है। फिलहाल इस जंग के थमने के भी कोई संकेत नहीं मिले हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…