रूसी मेंबर ने यूक्रेन का झंडा फेंका था
रूस और यूक्रेन का युद्ध चलते महीनों हो गए हैं। जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह युद्ध अब सेना से निकलकर सांसदों के बीच में पहुंच गया है। अंकारा में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की एक बैठक के दौरान वह हो गया जा किसी ने सोचा नही था। जी हां दरअसल यहां बैठक के दौरान एक फोटो सेरेमनी का आयोजन हो रहा था। इस समय यूक्रेनी सांसद ऑलेक्जेंडर मारिकोव्स्की हाथों में यूक्रेन का झंडा लेकर खड़े हुए थे। अचानक रूसी प्रतिनिधि ने उनके हाथ से वह झंडा छीना और फेंक दिया। यही नहीं वे ऐसा करके आगे भी बढ़ गए।
यूक्रेनी सांसद से यह देखा नहीं गया। सांसद मारिकोव्स्की को गुस्सा आया और वे भी रूसी प्रतिनिधि का पीछा करने लगे। इसके बाद तो सांसद ने उन्हें घूंसा ही मार दिया। दोनों में इस सब के बाद कहासुनी भी शुरू हो गई। सांसद मारिकोव्स्की ने इस घटना का वीडियो भी पोस्ट करते हुए कहा है कि रूसी प्रतिनिधि पंच डिजर्व करते हैं।
वायरल हुआ वीडियो
कीव के पत्रकार ने यह वीडियो शेयर भी किया है। जिसे लोग खूब देख रहे हैं। यूक्रेन में लोगों को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है और वे इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दोनों ही देशों में पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की कोशिश और उसके बाद बढ़े रूस के बढ़े हुए हमलों के बाद से और ज्यादा माहौल बिगड़ गया है। यह बैठक काला सागर क्षेत्र के देशों के प्रतिनिधि आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक मुद्दों पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंध बने रहें इसके तरीकों पर चर्चा के लिए हो रही थी।