भारत हो या कोई अन्य देश कहीं भी अब आतंक फैलाने वाले ही नहीं उन्हें फंडिंग करने वालों का भी सफाया कर दिया जाएगा। ये संदेश दिया है भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने। एस. जयशंकर ईयू इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम में हिस्सा लेने स्वीडन गए हुए हैं। यहां वे फ्रांस, ऑस्ट्रिया, साइप्रस, लातविया, लिथुआनिया, बेल्जियम, बुल्गारिया और रोमानिया के विदेश मंत्रियों से मिले। इस यात्रा के दौरान उन्होंने साफ संकेत दिए कि भारत अब किसी भी तरह से आतंकवाद से परेशान होने वाला नहीं हैं।
जयशंकर के मुताबिक वहां भारतीय कम्युनिटी में बहुत बदलाव आ रहा है। यह झलक उन्होंने वहां देखी। वहां रह रहे भारतीयों ने भी जयशंकर को बताया विश्व में भारत की ग्लोबल प्रोफाइल पहले से बहुत बेहतर हुई है। यह शब्द सुनकर वे बरबस ही बोल पड़े आपके मुंह में घी-शक्कर…। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि वे भारतीय संस्कृति का ग्लोबलाइजेशन होता देख खुश हूं।
जयशंकर ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में और देश दुनिया में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अछूते नहीं रहे।
रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा
विदेश मंत्री ने कई मुद्दों पर भी इस दौराना चर्चा की। यूरोपीय संघ के अन्य पक्षों से बातचीत में अन्होनें कहा कि हिंद-प्रशांत बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। हिंद-प्रशांत और यूरोपीय संघ जितनी तेजी से एक-दूसरे के साथ काम कर रहा है उसी तेजी से दुनिया में पसंद किया जा रहा है। जयशंकर का मानना है कि देश में ऐसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मतभेद तो रह सकते हैं। फिर भी भारत और यूरोपीय संघ के देशों में राजनीतिक लोकतांत्रिक और अर्थव्यवस्था में समानता आ सकती हैं। देश में वैश्विक तेजी का होना भी यूरोपीय संघ के साथ जुड़ने के साथ ही हुआ है।