राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर है। हमेशा की तरह इस बार भी राहुल गांधी अमेरिका में जाकर भारतीय पीएम की बुराई करते नजर आए। वहीं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी राहुल गांधी के साथ 6 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर उनके साथ है। पित्रोदा ने कहा कि पीएम मोदी हर जगह सम्मान पाने के हकदार है। यह देखकर मुझे गर्व होता है। पित्रोदा ने कहा कि उन्हें यह सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि वे भारतीय पीएम है ना कि भाजपा के पीएम कै तौर पर मिलता है। राहुल गांधी ने जब रूस-यूक्रेन जंग के मामले में भारत की विदेश नीति की तारीफ की तो पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि भारत कब कहां क्या सही कर रहा है और हम सब इसमें भाजपा के साथ हैं।
बृजभूषण अब अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाएंगे ताकत, 11 जून को महारैली का आयोजन
सैम पित्रोदा ने एक न्यूज एजेंसी के इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आजकल बहुत सम्मान मिल रहा है। मैं इस बात से खुश हूं क्योंकि वो मेरे भी प्रधानमंत्री है। लेकिन इस बात का गलत मतलब निकाला जाएगा। इस बात को व्यक्तिगत हमले के तौर पर देखा जाएगा।
पित्रोदा ने भारतीय पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले यह बयान दिया। 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन मोदी की मेजबानी करेंगे। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी को इतना सम्मान और इज्जत इसलिए मिल रही है क्योंकि वे भारतीय पीएम है इसलिए नहीं कि वो भाजपा के पीएम है। इस बात पर मुझे भी गर्व है। इसे लेकर मैं बिल्कुल भी नकारात्मक नहीं हूं।
रेल मंत्री की राहत और बचाव कार्य पर करीब से नजर, वापस घटनास्थल पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव
साथ ही पित्रोदा ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की स्पॉन्शरशिप के बारे में भी स्पष्ट किया। पित्रोदा ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को मुस्लिमों ने स्पॉन्सर किया। इस ट्रिप को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने ही स्पॉन्सर किया है। अगर मुस्लिमों ने किया भी होता तो क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं? लेकिन उनका इस इवेंट से कोई लेना-देना नहीं है।