जयपुर। Saudi Arabia Wine Shop Nearby Me : दुनिया में सबसे सख्त कानून के लिए मशहूर सऊदी अरब के एक और फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। गौरतलब है कि सऊदी अरब में मोहम्म बिन सलमान द्वारा गद्दी संभाले जाने के बाद देश में कई सारे बदलाव देखने को मिले रहे हैं। कुछ समय पहले एमबीएस ने सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत दे दी थी। अब सऊदी अरब में 70 साल पहली शराब की दुकान खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इस दुकान से शराब खरीदने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिन्हें लोगों को फॉलो करने होंगें।
सऊदी अरब में खुल रही शराब की पहली दुकान
आपको बता दें कि सऊदी अरब में खुल रही यह शराब की पहली दुकान (Saudi Arabia Wine Shop First Wine Shop) है जो 70 साल बाद खुल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सऊदी में 1952 से ही शराब पर पाबंदी लगी हुई थी। सऊदी अरब के तत्कालीन राजा अब्दुलाजीज़ के बेटे ने शराब के नशे में एक ब्रिटिश डिप्लोमैट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सऊदी अरब में 1952 से ही शराब पर पाबंदी लगी हुई है।
सऊदी अरब में यहां खुल रही शराब की दुकान
सऊदी अरब में यह पहली शराब की दुकान आने वाले कुछ हफ्तों में रियाद (Saudi Arabia Wine Shop Riyadh) में खुल रही है। हालांकि, शर्त ये है कि इस दुकान से शराब सबको नहीं मिलेगी। यहां से शराब सिर्फ गैर-मुस्लिम डिप्लोमेट्स ही खरीद सकेंगे। सऊदी अरब में शराब की दुकान खोलने के पीछे की वजह ये है कि यहां पर विदेशी डिप्लोमैट्स बाहर से शराब लाते हैं। इस कारण शराब की अवैध सप्लाई का भी रिस्क होता है। इसी रिस्क को रोकने के लिए सऊदी अरब में शराब की दुकान खोली जा रही वाली है।
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में ड्राइवर को कितने पैसे मिलते हैं?
सऊदी अरब में दुकान से शराब खरीदने की शर्तें
— इस दुकान से गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट्स ही शराब खरीद सकेंगे।
— डिप्लोमैट्स को पहले से रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार से परमिशन लेनी पड़ेगी।
— 21 साल से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं बेच जाएगी।
— इस दुकान से शराब खरीदने के लिए उचित कपड़े पहनने ज़रूरी होंगे।
— डिप्लोमैट्स शराब खरीदने के लिए अपनी जगह ड्राइवर या इस तरह के किसी अन्य व्यक्ति को नहीं भेज सकेंगे।
— सभी गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट्स को महीने में एक तय सीमा में ही शराब खरीदने की इजाजत होगी।