पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ रही है. इस महिला का नाम है सवीरा प्रकाश. पेशे से डॉक्टर सवीरा को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने बुनेर सीट से टिकट दिया है. करीब 25 साल की सवीरा ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. पाकिस्तान से लेकर भारत तक उनके चर्चे हो रहे हैं. इसी बीच सवीरा ने हिंदूओं, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुलकर बात की.
पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला उम्मीदवार बनने के बाद सवीरा सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी, मोहम्मद अली जिन्ना, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति और हिंदूओं पर बयान देकर सनसनी मचा दी.
यह भी पढ़ें: सवीरा प्रकाश: पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू, इस पार्टी ने दिया टिकट
इंटरव्यू में सवीरा प्रकाश से सवाल किया गया कि, पाकिस्तान में हिंदूओं और सिख सम्युदाय पर आए दिन हमले और अत्याचार की खबरें आती रहती है. इस पर आपका क्या कहना है. जवाब में सवीरा ने कहा कि, ''मेरी नजर में तो ऐसा कुछ नहीं हैं. जहां हम रहते हैं, वहं ऐसा नहीं होता है. हां, कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां ऐसा हो सकता है. अगर सरकार में अल्पसंख्यकों का का प्रतिनिधित्व होगा तो मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाएं कम होंगी''.
सवीरा ने आगे पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में हमले की ख़बर पर कहा कि, ''मुझे ऐसा लगता है कि यह एक प्रोपेगेंडा है. पाकिस्तान में मस्जिदों में भी हमला होता है. मगर हां सभी अगर पढ़े लिखे होंगे तो मुझे लगता है हालात बेहतर होंगे, धार्मिक सहिष्णुता बढ़ेगी''.
यह भी पढ़ें: Pakistan में महंगा हुआ सोना, प्याज- लहसुन- दाल भी आम आदमी की पहुंच से हुए दूर
इंटरव्यू में सवीरा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपनी बात रखी. सवीरा प्रकाश ने पीएम मोदी को एक मजबूत नेता बताया. उन्होंने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री एक बहुत मजबूत नेता हैं और वो अपने लिए फैसलों पर डटकर खड़े रहते हैं''.
सवीरा प्रकाश पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी को भी पसंद करती है. महात्मा गांधी को लेकर सवीरा ने कहा कि, महात्मा गांधी ने शांति का पाठ पढ़ाया और वो उसी के सहारे आगे बढ़ना चाहती हैं क्योंकि शांति ही सभी को एक सूत्र में बांधे रख सकता है.
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…