शेयर मार्केट खुलने के साथ आज सुबह स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई टॉप थर्टी और एनएससी टॉप फिफ्टी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे सेंसेक्स 8 अंक की गिरावट के साथ 61931 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 6 अंक फिसल कर 18308 अंक पर कारोबार कर रहा है।
11 मई गुरुवार शेयर मार्केट की शुरुआत बाजार में लड़खड़ाते हुए, उतार-चढ़ाव के साथ शुरू हुई। धीरे-धीरे बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। सुबह 11:40 तक बीएसई सूचकांक 62001. 43 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं निफ्टी 18327.9 पर है।
मंगलवार को 61,940 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, बुधवार को 189 अंक चढ़ा वहीं निफ्टी में भी तेजी देखी गई थी।
आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार के आर्थिक हालात और मंदी को देखते हुए भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशक बढ़ रहे हैं। फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट बढ़ने के कारण शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि 2023- 24 में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 5% से अधिक वृद्धि हुई है। मतलब साफ है कि विदेशी निवेशक भारत में जमकर लिवाली कर रहे हैं।
विदेशी निवेशकों ने डेट फंड्स की बजाए, इक्विटी पर अधिक निवेश किया है। इसके पीछे सरकारी लाभांश का असर है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी ने डेट फंड्स से लॉग टर्म कैपिटल गैंन टैक्स का लाभ खत्म कर दिया था। जिसकी वजह से विदेशी निवेशक डेट सिक्योरिटीज से पैसे निकाल कर इक्विटी में इन्वेस्ट कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ,अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में तेजी और एशियाई बाजार में थोड़ी नरमी का असर रुपए और डॉलर पर देखने को मिला। रूपया दो पैसे गिर कर 81 पॉइंट 96 पर आ गया।
फिर भी शेयर मार्केट में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। बीएससी और निफ्टी दोनों में तेजी आ रही है।