- बेरहम निकला पाकिस्तानी दुकानदार
- महंगाई ने तोड़ी पाकिस्तानियों की कमर
गंभीर आर्थिक स्तिथि से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आये दिन कोई न कोई आपराधिक मामला सामने आता रहता है। पाकिस्तान की आर्थिक हालत आज के समय में इतनी खराब हैं कि वहां आम जनता दाने-दाने को लाइन लगाने पर मजबूर हो गई हैं। हालात कुछ इस कदर है कि आटे के लिए भी चोरी करनी पड़ रही है। आटे चोरी के चलते पाकिस्तान में एक किशोर को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है, जिससे आक्रोश का माहौल है।
यह भी पढ़े: अमेरिका में रामास्वामी बन सकते हैं राष्ट्रपति, हिंदू धर्म और पीएम मोदी पर कही इतनी बड़ी बात
बेरहम निकला पाकिस्तानी दुकानदार
जरुरी चीजों की किल्लत से जूझ रहे पाकिस्तान में लोग पेट भरने के लिए आटे जैसी जरुरी सामग्री को भी चुराने पर मजबूर हैं। ऐसे में एक किशोर बालक ने दुकानदार की दूकान से आटा चुराने की जुर्रत की लेकिन वह पकड़ा गया। दुकानदार ने उस किशोर को पकड़कर खंभे से उल्टा बांधा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। मामला पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके के बोरा चौक का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: आपको मुसीबत में डाल सकते हैं नेहा, प्रिशा और दीपा नाम, ISI दे रही इस खतरनाक काम को अंजाम
महंगाई ने तोड़ी पाकिस्तानियों की कमर
कई दिनों से पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्तिथि को लेकर कई ख़बरें सामने आती रही है। हाल ही में आटे की भारी किल्लत भी वहां देखी गई, जिसके घातक परिणाम भी अब नजर आने लगे हैं। बिगड़ती आर्थीक स्तिथि की वजह से पाकिस्तान में चोरी-चकारी के मामले बढ़ते जा रहे है। कुछ दिनों पहले खबर थी कि फ्री आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़ के चलते वहां 20 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, पाकिस्तान में पर्याप्त मात्रा में गेंहू न मिलने की वजह से कई मिल बंद हो गई हैं। यही वजह है कि वहां आटे की भारी किल्लत देखने को मिल रही हैं।