जयपुर। फिजीकली हेल्दी और फिट रहने के लिए जिम जाना एक अच्छा ऑप्शन है। परन्तु यदि किसी जिम में लोगों के आने पर सिर्फ इसलिए रोक लगा दी जाए कि वे 30 वर्ष से अधिक है तो आपको सुन कर कैसा लगेगा। ऐसा हकीकत में हुआ है और 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को आंटी बूढ़ी बता कर उन्हें जिम ज्वॉइन करने से रोक दिया गया है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के पास इंचियोन शहर में एक जिम ने यह कारनामा कर दिखाया है। जिम ने बाकायदा गेट के बाहर साइबोर्ड भी लगा दिए हैं, जिनमें स्पष्ट लिखा गया है, ‘अजुम्मा महिलाओं के लिए नहीं’ एवं ‘केवल शिष्ट महिलाओं को ही अनुमति’। जिम के इन आदेशों को अपमानजनक मानकर जिम मालिक की आलोचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 18 साल में सिर्फ 5 केस, खाली हाथ बैठा स्टाफ, अजब है भारत का यह पुलिस थाना
कोरिया में 30 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को ‘अजुम्मा’ कहा जाता है। इन्हें प्रौढ़ या बूढ़ा भी कहा जा सकता है। इस तरह जिम में 30 वर्ष से अधिक आयु वाली सभी महिलाओं को प्रवेश करने से रोक दिया गया है। जिम मालिक ने अपने इस कदम का बचाव किया है और बताया है कि जिम को हो रहे नुकसान के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
जिम तथा जिम ऑनर का नाम अभी पब्लिक नहीं किया गया है। जिम मालिक ने न्यूज एजेंसी योनहैप से बात करते हुए कहा, ‘कुछ बुजुर्ग महिलाएं चेंजिंग रूम में लॉन्ड्री करते हुए घंटो बिताती थी। वे हेयर ड्रायर, साबुन और तौलिए जैसी चीजें भी चुराया करती। जिसकी वजह से जिम को नुकसान हो रहा था।’ नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: क्यूआर कोड से स्कैन होगा पति, सड़कों पर इंडियन पति की तलाश कर रही ये लड़की, Video देख लग गई लाइन
पूरे मसले पर विवाद बढ़ने लगा तो जिम मालिक ने एक नोटिस चिपकाते हुए ‘अजुम्मा’ और महिलाओं के बीच अंतर बताते हुए कहा कि कि अजुम्मा वे महिलाएं होती हैं जो अपनी उम्र का ख्याल नहीं रखते हुए केवल फ्री का सामान ही चाहती हैं। वे दूसरों के पैसे खर्च करवाकर खुद के पैसे बचाती है।
देश-विदेश से जुड़ी रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…