अमेरिका की आर्थिक नीतियों और वैश्विक परिदृश्य में सुधार का भारत के शेयर बाजार में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला। आज शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक टॉप थर्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 62801 के लेवल पर खुला।
वहीं निफ्टी 18616 के स्तर से ट्रेड करना शुरू किया, देखते ही देखते बीएसई सूचकांक ने 63000 के स्तर को छू लिया। वहीं निफ्टी भी बढ़ा। निफ्टी में 114 अंकों की उछाल आई और 18613 अंक पर अगले 10 मिनट में ही यह पहुंच गया।
अनुमान लगाया जा रहा है आज निफ्टी के 18888 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। निफ्टी का सर्वकालीन उच्च स्तर 18888 है। जबकि सेंसेक्स का 63583.07
यह उछाल वैश्विक परिदृश्य और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा हाउस स्पीकर केबिनेट मैक्कार्थी के बीच कर्ज की सीमा बढ़ाने के मसौदे के बाद एशियाई बाजारों में आज सोमवार तेजी का रुख देखा गया।
आज शेयर बाजार में बंपर उछाल की उम्मीद है। वैसे अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन के साथ-साथ एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट, लाल निशान पर थे। वही अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सुबह 11:45 पर बीएसई सेंसेक्स 62956.93 तथा निफ्टी 18620.95 पर ट्रेड कर रहा है।