Sunita williams latest news: जमीन पर कदम कब पड़ेंगे ये पता नहीं लेकिन, मुझे मेरे दिल में अच्छी फीलिंग आ रही है। हम यूरिन को पानी बनाकर पी रहे हैं और कई साइंस एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। ये जज्बा है भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का। जो पिछले एक महीने से अंतरिक्ष में बोइंग स्टारलाइनर में फंसी हुई हैं। इसके बाद भी वे वहां अपने साथी के साथ हंसते हुए अपना समय बिता रहीं हैं। उनका कहना है हमें कोई परेशानी नहीं है। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्री पिछले एक महीने से फंसे हुए हैं। उनके वापस लौटने को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।
10 दिन से 1 माह का सफर
भारतीय मूल की अमेरिकी सुनीता विलियम्स एक अन्य अंतरिक्ष यात्री के साथ पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंस गई हैं। उनके साथ बुच विल्मोर हैं। ये दोनों स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। ये मिशन 10 दिन का था। जो 14 जून को निर्धारित था।
यान हुआ था शुरू में ही खराब
बोइंग स्टारलाइनर यान में उनके चढ़ने के समय ही खराबी आ गई थी। सुनीता विलियम्स और मिशन के कमांडर बुच विल्मोर इसी कारण वहां फंसे हुए हैं। ये सब थ्रस्टर में खराबी और हीलियम लीक होने के कारण हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि जुलाई के अंत तक विलियम्स और विल्मोर घर वापस आ सकते हैं।
- ऐसी ही खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।