Sunny Leone Bangladeshi Movie: बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सनी लियोनी चर्चाओं में आ गई है। इसकी वजह है उनके द्वारा अभिनीत बांग्लादेशी फिल्म, जिसमें वह स्थानीय अभिनेता शान्तो खान के साथ नजर आई थी। अभिनेता शान्तो खान को बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों में उपद्रवियों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला है। साथ ही अभिनेता के प्रोड्यूसर पिता सलीम खान को भी मौत के घाट उतार दिया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण ले चुकी है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। वह बांग्लादेश के सत्ताधारी राजनीतिक दल ‘अवामी लीग’ की अध्यक्ष भी थी। ऐसे में जब उन्होंने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ा तो उनके देश में उन्हीं की पार्टी से जुड़े अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को ढूढ़-ढूढ़ कर जान से मारा जा रहा है। इसी में शामिल है बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान और उनके प्रोड्यूसर पिता सलीम खान का नाम।
शेख हसीना की पार्टी से जुड़े थे एक्टर शान्तो खान!
(Actor Shanto Khan Member of Sheikh Hasina’s party)
दरअसल एक्टर शान्तो खान के प्रोड्यूसर पिता सलीम खान …शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े थे। उन्होंने हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान पर बनी फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 5 अगस्त 2024 सोमवार को जब वे घर से निकलकर भाग रहे थे, तो फरक्काबाद बाजार में उन्हें भीड़ ने घेर लिया …उस वक्त वह गोली चलाकर खुद को बचाने में सफल रहे। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर घिरे और मारे गए।
यह भी पढ़े: ‘भारत रत्न’ की तुलना में क्या है बांग्लादेश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार? पढ़े पूरी डिटेल्स
सनी लियोनी के ठुमकों पर नाचे बांग्लादेशी!
(Sunny Leone Bangladeshi Movie Item Song)
शान्तो खान बांग्लादेश के जाने-माने अभिनेता थे। उन्होंने ‘बाबूजान’, ‘तुंगीपारा मिया भाई’ और ‘बिक्सोव’ जैसी बांग्ला फिल्मों में काम किया था। उनकी 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘बिक्सोव’ में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राहुल देव ने मुख्य विलेन का किरदार अदा किया है। साथ ही इस फिल्म में भारतीय अभिनेत्री सनी लियोनी का एक तड़कता-फडकता आइटम सांग (Sunny Leone Bangladeshi Movie) भी शामिल रहा। बता दे शान्तो खान पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चल रहा था।