अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक कर दिया गया है। इन आरोपों में खुलासा हुआ है कि किस तरह से ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार की साजिश रची। ट्रम्प ने अपने घर में इन डॉक्यूमेंट्स को ऐसी जगह पर रखा था जहां ऐसी फाइल्स को रखने की परमिशन नहीं होती है। अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति पर फेडरल चार्ज लगाए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प पर झूठे बयान देने, डाक्यूमेंट्स होने की बात छिपाने, न्याय में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं। इन सब का खुलासा सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स केस में लगाए गए आरोपों को सार्वजिनक करने पर हुआ है। शुक्रवार को 37 आरोप सार्वजनिक किए गए जिनमें से 31 चार्ज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखने के हैं। हालांकि फेडरल चार्ज लगने के बाद भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी दावेदारी पर कोई कानूनी खतरा नहीं होगा।
BBC के मुताबिक ट्रम्प के खिलाफ 49 पेज का आरोप पत्र निकाला गया है। इसमें बताया गया है कि ट्रम्प ने ये डॉक्यूमेंट्स अपने बाथरूम, बॉलरूम, शावर की जगह पर, ऑफिस, स्टोर रूम और बेडरूम में छिपाए थे। फिलहाल ट्रम्प की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मियामी कोर्ट में केस की सुनवाई की तैयारी चल रही है।
इससे पहले 2020 की एक फाइल मिली थी जिसमें दूसरे देशों की परमाणु क्षमता के बारे में खुफिया जानकारी थी। इसके अलावा वो फाइल भी थी जिसमें बताया गया था कि हमला होने पर अमेरिका उसका जवाब कैसा देगा और जंग के मैदान में US और उसके सहयोगियों की कमजोरी क्या है।