पुतिन के रूस की जनता को संबोधित कर वैगनर को एक ओर देश का सच्चा देशभक्त बताया है। वहीं दूसरी ओर रूस और वैगनर में समझौता करवाने वाले बेलारूस की ओर से एक ऐसा बयान सामने आया है कि पुतिन के बयान की बखिया उधड़ गई है।
दरअसल पतिन और वैगनर आर्मी में समझौता करवाने में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी। जब वैगनर गु्रप के विद्रोह से रूस में हालात बेकाबू हो रहे थे। ऐसे में लुकाशेंको ने ही दोनों के बीच में समझौता कर इसे शांत किया था। अब एक प्रैस कांफ्रेंस बुलवाकर बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि विद्रोह के समय पुतिन प्रिगोजिन को मरवाने चाहते थे।
जल्दबाजी में फैसला न लेने की सलाह
लुकाशेंको का कहना है जब पुतिन प्रिगोजिन को मरवाने का प्लान बना रहे थे। ऐसे में मैंने ही उन्हें जल्दबाजी में फैसला न लेने की सलाह दी थी। जिसके बाद ही दोनों के बीच में समझौता हो सका था। लुकाशेंको ने फोन से भी पुतिन से अपील की थी, कि दोनों ताकतों में टकराव की जगह शांति कायम करने की कोशिश होनी चाहिए।
वापस लेगा अपने हथियार
वैगनर गु्रप के साथ रूस की ओर से जो डील की गई है। उसके तहत रूस ने प्रिगोजिन के खिलाफ चल रहे सभी केस वापस ले लिए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस डील के अन्तर्गत वैगनर ग्रुप के बड़े हथियारों और हार्डवेयर को भी वापस लेने की तैयारी की जा रही है।