Sri Ram in Pakistan: जिस पाकिस्तान में भारत के मैच जीतने पर टीवी फोड़े जाते है। उस पाकिस्तान में 'प्रभु श्री राम' के जयकारे देखना सुखद अनुभव होता है। एक समय था जब पाकिस्तान में रामानंद सागर कृत टीवी धारावाहिक 'रामायण' (TV Serial Ramayana) को देखने के लिए चंदा जुटाया गया था।
पाकिस्तान में रहने वाले मोहब्बत राम दास ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'उनकी मदद से पाकिस्तान में कई सारे लोगों ने एक साथ बैठकर रामायण देखी थी। गुजरे दिनों की बात करते हुए राम दास ने बताया कि 'उस दौर में जब टीवी का ही चलन मार्केट में नया-नया था।'
यह भी पढ़े: हवाईअड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा, जानें अयोध्या कैसे हैं खास
चंदा इकट्ठा कर मंगाई डिश टीवी
नब्बे के दशक में हर आदमी टीवी अफोर्ड नहीं कर सकता था। यह वही समय था जब टीवी पर रामायण का टेलिकास्ट शुरू हुआ था। उस समय टीवी का बजट भी काफी अधिक था। 2-3 लोग मिलकर इसे खरीद नहीं सकते थे। उस दौरान राम दास ने मोहल्ले भर के लोगों से चंदा इकट्ठा कर डिश टीवी मंगाई।
यह भी पढ़े: काशी को मिल रहे 'राम मंदिर' के सबसे ज्यादा ऑर्डर, जानें खास
सोनी टीवी पर आती थी रामायण
पाकिस्तान में उस समय शाम को 7 बजे सोनी टीवी पर यह सीरियल दिखाया जाता था। लोगों की भारी भीड़ देखने के लिए पहुंचती थी। कई सारे मुस्लिम भाई भी इस शो को देखा करते थे। कोई शो को छोड़ना नहीं चाहता था। पाकिस्तानी रामायण के तर्ज पर राम-लक्ष्मण और भरत के के भाईचारे की मिसाल देते थे।