रूस और यूक्रेन का युद्ध् चलते महीने गुजर चुके हैं। फिर भी वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे यूक्रेन में अब तक भारी तबाही और जान माल का नुकसान हो चुका है। यही नहीं इस युद्ध से रूसी सेना के जवान भी बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं। यह सब देखते हुए रूस की सेना भी अब बगावत के सुर आने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला यूक्रेन के बखमुत इलाके में। जहां पर रूसी सेना के जवान वैगनर्स को अकेला छोड़ कर भाग गए।
वैगनर समूह के चीफ ने चेताया
समूह के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का कहना है कि यह सब कुछ फ्रंट लाइन को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। जिससे सेना वहां पर कमजोर पड़ जाए। आज भी ऐसा ही हुआ सेना के जवानों ने हमारे साथियों को अकेला छोड़ दिया। रूसी सेना की टुकड़ी का हर जवान वहां से हट गया। यह धमकी पहले भी दी जा चुकी है कि यदि वहां जरूरत के हिसाब से गोला बारूद नहीं पहुंचाया गया तो सेना के जवान बखमुत को छोड़ कर बाहर आ जाएगे। यही नहीं येवगेनी का यह भी कहना है कि नेताओं के लिए गलत आदेशों के कारण जवानों की जान जाए यह किसी भी सूरत में नहीं मरने दिया जाएगा।
इस पर रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि बखमुत में हमलावर लड़ाकों के समूह ने लड़ाई जारी रख रखी है। जिसके लिए उन्हें सेना के पैराट्रूपर्स की ओर से सहायता दी जा रही है। बखमुत में आबादी 70,000 थी। यहां हुआ युद्ध सबसे ज्यादा लंबा रहा है। इसमें दोनों ही पक्षों के हजारों सैनिकों ने अपनी जान से हाथ धोया है। यदि अब ऐसा होता है तो जो सैनिक वहां से हटते हैं उन्हें सेना में देशद्रोही माना जाएगा।