यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है। यह चिट्ठी मंगलवार को भारतीय यात्रा पर आई यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने भारतीय विदेश मंत्री विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपी। यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारतीय पीएम मोदी को पत्र लिखा और उसमें मानवीय सहायता की गुहार लगाई है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम से अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने के अनुरोध पर लेखी ने ट्वीट किया है जिसमें यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजने का आश्वासन दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत से मानवीय सहायता के अलावा दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की भी मांग की है।
आपको बता दें कि यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा भारत की यात्रा पर आई हुई है। यूक्रेन की विदेशी मामलों की पहली उपमंत्री अमिन झापरोवा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत आई हुई है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच पूर्वी यूरोपीय देश की मंत्री की यह पहली अधिकारिक यात्रा है। आज उनकी यात्रा का अंतिम दिन है। अपनी भारत की अधिकारिक यात्रा के दौरान उन्होनें विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात की।
TOP TEN – 12 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे
इस यात्रा के दौरान भारत और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन की मौजूदा हालत और अन्य वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। अमीन झापरोवा की ओर से उनकी इस यात्रा में पीएम मोदी को कीव आने का आमंत्रण भी दिया गया। सोमवार को यूक्रेनी मंत्री ने कहा था कि कीव चाहता है कि भारत रूस के साथ चल युद्ध को सुलझाने में मदद करे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…