अमरीका में एक भारतीय छात्रा की पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। इस मामले की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बॉडी कैमरा फुटेज की जांच के दौरान छात्रा को टक्कर मारने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी फोन कॉल पर हंसते और मजाक करता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: मैक्सिको कांग्रेस में पब्लिक मीटिंग में रखे गए 'Alien' शव
इसी वर्ष 23 जनवरी को नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत 23-वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला थॉमस स्ट्रीट और डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ के पास टहल रही थी, तभी उसे सिएटल पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस मामले में बॉडी कैमरा फुटेज की जांच के दौरान ही एक वीडियो सामने आया जिसमें सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के वाइस प्रेसिडेंट डेनियल ऑडेरर कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में डेनियल गिल्ड के प्रेसिडेंट माइक सोलन के साथ बात करते हुए कहते हैं, 'उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं। वह मर चुकी है।' यह कहने के बाद ऑडेरर हंसते हुए कंडुला का जिक्र करते है औऱ कहते हैं कि 'वह एक रेगुलर पर्सन है। बस एक 11,000 डॉलर का चेक लिखो, वैसे भी वह 26 साल की थी, उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं।'
मामले की पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि एक्सीडेंट का आरोपी पुलिस अधिकारी 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। उसकी गाड़ी से टक्कर लगने के बाद कंडुला 100 फीट से भी अधिक दूर जाकर गिरी। हालांकि ऑडेरर ने आरोपी अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि वह 50 मील प्रति घंटा की रफ्तार से कार चला रहा था जो किसी भी एक्सपर्ट ड्राइवर के लिए उपयुक्त है।
इस मुद्दे को भारतीय सरकार ने बाइडेन प्रशासन के सामने जोर-शोर से उठाया है। भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि कंडुला की मौत के मामले को सिएटल और वॉशिंगटन सिटी के स्थानीय अधिकारियों के सामने रखा गया है, साथ ही बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…