जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन इससें पहले यूएसए के न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी के सम्मान में एक बड़ा काम किया है। इस रेस्टोरेंट के मालिक और शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में 'मोदी जी थाली' (Modi Ji Thali) की शुरुआत की है। इस Modi Ji Thali स्पेशल थाली में पूड़ी, ढोकला, कश्मीरी दम आलू, सरसो का साग, खिचड़ी, तिरंगा इडली, कोथिम्बीर वड़ी, पापड़, छाछ, चाय और रसगुल्ला दिए जा रहे हैं।
पाकिस्तान का ब्रिक्स देशों के संगठन में शामिल होने का अरमान, लेकिन रह जाएगा अधूरा
Modi Ji Thali के दीवाने हुए लोग
न्यू जर्सी के इस रेस्टोरेंट में 'मोदी जी थाली' के खाने को लोगों ने खाया और उन्हें इस स्पेशल थाली का खाना बहुत पसंद आया। उन लोगों ने इस थाली की प्रसंशा की।
TOP TEN – 12 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
काफी अहम होगा PM Modi America Visit
आपको बता दें कि PM Modi America Visit काफी अहम होगा। अपने इस अमरीका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी अहम बातों और दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने पर भी बातचीत करेंगे।
ये हैं दुनिया के 10 सबसे क्रूर शासक, एक ने दिल्ली में बना दी थी नरमुंडो मीनार
अमरीकी राष्ट्रपति देंगे रात्रि भोज
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के इस अमरीका दौरे के दौरान 22 जून को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन उनके स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमरीका के कुछ बड़े बिज़नेसमैन से भी बातचीत करेंगे। अमरीका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन की तरफ से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम बताया गया है।