कोरोना महामारी से हम बच चुके हैं ऐसा सोचने वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं हैं। दुनियाभर में कोविड के केस कम होने से माना जा रहा था कि कोविड का खतरा अब टल चुका है। जिसे WHO के इस बयान के बाद गलत साबित कर दिया है। जी हां World health organization की ओर से चेताया गया है कि सभी को कोरोना के बाद अगली और भी घातक महामारी के लिए तैयार रहना है। डब्ल्यू एच ओ के गवर्नर जनरल टेड्रोस एडनस घेब्रेयसस ने कहा है कि दुनिया अगले pandemic को झेलने के लिए तैयार हो जाए।
world health assembly की मीटिंग
जेनेवा में 76 वीं world health assembly की मीटिंग में World health organization की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमें उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल कोरोना इमरजेंसी की स्थिति में नहीं है फिर भी यह मानना बिल्कुल गलत होगा कि कोविड का अब कोई खतरा नहीं है। जानकारों की मानें तो कभी भी कोविड 19 अपने नए वैरिएंट से तबाही मचा सकता है। वो भी ज्यादा खतरनाक और घातक रूप में।
सदी की खतरनाक याद है कोरोना
इस मीटिंग में घेब्रेयसस ने कहा कि COVID19 इस सदी की सबसे खतरनाक बीमारी रही है। कोविड ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है। अचानक आई इस बीमारी के लिए दुनिया तैयार नहीं थी। जिस कारण 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। वहीं अब भी कोरोना का नया वेरिएंट आने की पूरी संभावना है। जो कोविड से भी ज्यादा खतरनाक होगा। वहीं इसके लिए हेल्थ सेक्टर को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।