जयपुर। World Smartest Chicken : इस समय एक पढ़ी लिखी मुर्गी दुनियाभर में लोगों के लिए हैरानी का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं बल्कि अपने हैरतअंगेज कारनामों की बदौलत इस मुर्गी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। यह गैब्रियोल द्वीप की मुर्गी है जिसका नाम लेसी है। इस मुर्गी का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। इस मुर्गी ने 1 मिनट में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि लोग हैरत से देखते रह गए।
लेसी नाम की मुर्गी ने सबसे ज्यादा चीजों की पहचान का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, लेसी को जब अलग-अलग नंबर, रंग और अक्षर दिखाए जाते हैं तो वो उन्हें तुरंत पहचान लेती है। इन मुर्गी को आकृतियों को पहचानना भी सिखाया गया। लेसी की मालकिन एमिली कैरिंगटन के मुताबिक जब मुर्गियां कोई खास अक्षर या रंग देखती हैं, तो उन्हें पता चल जाता है कि अगर वे उसे चोंच मारेंगी तो उन्हें इनाम मिलने वाला है। एमिली एक पशु चिकित्सक और कॉमिक्स आर्टिस्ट हैं। लेसी को लेकर एमिली का कहना है कि वो दिखाना चाहती थीं कि मुर्गियां कितनी समझदार होती हैं।
एमिली का कहना है कि उन्हें जब अपनी मुर्गियों को कुछ ट्रिक्स सिखा रही थी तब सोचा कि रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करनी चाहिए। पिछले साल वसंत ऋतु के दौरान कैरिंगटन ने अंडे देने वाली मुर्गियों के लिए 16 हफ्ते के कई हाइलिन चूजे खरीदे थे। इन मुर्गियों को बॉसी पैंट्स, लेसी, स्पीदी, ब्राउन चिकन और नर्वस नेली दिया गया जिनको अंडे देने के साथ ही ट्रेनिंग भी दी गई। एमिली ने शुरू में फ्रिज के मैग्नेट का यूज किया और उन्हें ट्रेंड किया कि यदि वो खास चुंबक को चोंच मारेंगी तो उन्हें इनाम मिलेगा, जो अक्सर अनाज के रूप में होता था।
इन मुर्गियों ने धीरे-धीरे खास आकारों पहचाना शुरू किया और महसूस किया कि वो उन्हें चोंच मारेंगी तो उन्हें इनाम मिलेगा। इनका काम सिर्फ उसी नंबर या अक्षर को चोंच मारना था जिसें एमिली ने उन्हें सिखाया था। रिकॉर्ड के समय भी सभी मुर्गियों ने कोशिश ऐसा करने की कोशिश की। लेकिन, लेसी नाम की मुर्गी ने एक मिनट में सबसे अधिक चीजों को पहचाना और 1 मिनट के वीडियो ने लेसी को वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला दिया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…