World War 3: तीसरे विश्व युद्ध का आरम्भ हो चुका हैं। बीते 2 सालों से रूस-यूक्रेन और करीब 1 साल से इजरायल-हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच वैश्विक शक्ति अमेरिका भी खुले तौर पर अपने सहयोगी देशों यूक्रेन और इजरायल के साथ लगातार मजबूती दिखा रहा है। इससे पहले तालिबान के लड़ाकों द्वारा लोकतांत्रिक देश अफगानिस्तान की सत्ता पर हमला कर कब्जा जमाना भी World War 3 की आहत थी। इसी बीच साल 2020 में गलवान घाटी में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी,जिसमें भारतीय सेना के एक कमांडर समेत 20 सैनिको को शहादत प्राप्त हुई थी। संभवतया कोई भी नहीं चाहेगा कि, तीसरा विश्व युद्ध हो लेकिन रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास का युद्ध अनवरत जारी है।
इस बीच हमास पर लगातार हो रहे इजरायली हमलों से आहत होकर ईरान लगातार धमकियाँ दे रहा हैं और इजरायल पर हाल ही में आत्मघाती हमले कर चुका है। समुद्री मार्ग पर वह लगातार इजरायल की तरफ से आ रहे जहाजों को निशाना बना रहा है। ईरान की इन धमकियों से Word Power America उसे बार-बार चेता रहा है।
Corona Virus से हुई युद्ध की शुरुआत!
दूसरी तरफ एशिया में भारत-चीन के साथ-साथ तालिबान-पाकिस्तान भी एक-दूसरे को सैन्य हमला करने की चेतावनी दे रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान ही वैश्विक स्तर पर World War 3 की स्तिथि उत्पन्न हुई थी, जब दुनिया के अधिकांश देश China पर जानलेवा वायरस फैलाने का आरोप लगा रहे थे। अमेरिका और भारत जहां सीधे तौर पर चीन को कोरोना वायरस का जिम्मेदार बता रहे थे। वहीं दूसरी तरफ रूस और कुछ अन्य देश चीन का बचाव कर रहे थे।
जब भारत के हमले से थर्राया PAK
29 सितम्बर 2016 का दिन याद कीजिये, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लांच पैड्स पे सर्जिकल स्ट्राइक किया था। भारत का पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान पर यह हमला पुलवामा हमले का प्रतिशोध के रूप में था। इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान थर्रा उठा था, लेकिन जवाब देने की हिमाकत न कर सका क्योंकि संभवतया उसे अहसास था कि भारत का यह हमला उसके हमले की जवावी कार्यवाही के रूप में था।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें …
परमाणु ताकतों ने Army को किया Alert!
उपरोक्त स्तिथि को देखते हुए हम कह सकते है कि World War 3 का सायरन बज चुका हैं। कई भविष्यवक्ताओं और धार्मिक ग्रंथों में कलयुग के तीसरे विश्व युद्ध को लेकर 21वीं सदी में 2020 से 2040 का ही अनुमान लगाया गया है। इन सभी स्तिथियों को भांपते हुए मौजूदा वैश्विक शक्तियां, जिसमें अमेरिका, रूस, जापान, भारत, चीन समेत उत्तर कोरिया, पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया जैसे अन्य छोटे-बड़े सभी परमाणु सम्पन देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को अलर्ट कर रखा है। यह दुनिया World War 3 की दहलीज पर खड़ी है, कोई नहीं जानता कि कब-कौनसा देश किस पर हमला कर देगा और कौन बचेगा-कौन मिटेगा।