अमेरिका में Google Map के भरोसे पूरी यात्रा करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक व्यक्ति अपनी कार से Google Map को Follow करते हुए जा रहा था। इस दौरान वह टूटे हुए पुल से जाकर गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: एलन मस्क के 'X' App पर आने वाला है Payment Feature, मिलेगी WhatsApp को टक्कर
सितंबर 2022 में हुआ था हादसा
युवक की दर्दनाक मौत के बाद उसके परिजनों ने Google कंपनी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। मामला पिछले साल सितंबर महीने का है, जब अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक मेडिकल कंपनी में सेल्समैन फिलिप पैक्सन रात के समय अपनी बेटी के 9वें जन्मदिन पर पार्टी बनाकर घर लौट रहा था।
यह भी पढ़े: WiFi speed कैसे होगी तेज, ये है तरीका
पुल में 20 फीट नीचे गिर गई थी कार
घर पहुंचने के लिए उस व्यक्ति ने Google Map की मदद ली, जिसकी Direction फॉलो करते-करते वह गाड़ी से टूटे पुल पर जा पहुंचा और गिर गया। उस पुल के पास कोई बैरिकेड भी नहीं था। पैक्सन अपनी कार को लेकर जब पुल पर चढ़े थे तो उनकी कार 20 फीट नीचे जा चुकी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े: Jio AirFiber देता है 1Gbps की शानदार इंटरनेट स्पीड, कम कीमत और ऑफर्स भी हैं खास
कंपनी पर किया गया मुकदमा
गूगल पर मुक़दमे के बाद पता चला कि पैक्सन की मौत जिस पुल से गिरने पर हुई थी, उसके बारे में Google Maps के Suggest an Edit में कुछ लोगों ने सुझाव दे रखे थे, लेकिन कंपनी की तरफ से उस पर कोई कार्यवाही नही की गई। बाद में कंपनी ने संवेदना व्यक्त करते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।
यह भी पढ़े: WhatsApp यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! Chat के बीच में दिखेंगे विज्ञापन, पढ़े Meta की प्लानिंग