चीन में एक 22 वर्षीय युवक की 1.5 लीटर कोका कोला पीने से 10 मिनट के अंदर ही मौत हो गयी। यह खबर कोल्ड ड्रिंक के शौकीनों के लिए शॉकिंग हो सकती है लेकिन सच है। ज्यादा गर्मी होने के कारण ठंडी कोल्ड ड्रिंक जैसी चीज़ों की आजकल ज्यादा डिमांड रहती है, लेकिन इसे मनमाने तरीके से पीना मौत का कारण बन सकता है।
यह है पूरा मामला
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार युवक बीजिंग का रहने वाला था। तेज गर्मी के चलते उसने एक साथ बहुत ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक पी ली। इस वजह से उसके पेट में तेजी से गैस बनने लगी जिससे लिवर पर सीधा असर पड़ा और उसका शरीर झेल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हर दिन शराब पीने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स की हुई मौत,इन 5 चीजों से 114 साल तक रहा जिंदा
कोल्ड ड्रिंक पीने के करीब 5 से 6 घंटे बाद पेट में गंभीर सूजन आ गई। पीड़ित को तुरंत ही बीजिंग के चाओयांग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां युवक की जांच में पता चला की हार्ट बीट ज्यादा बढ़ चुकी थी, ब्लड का फ्लो भी हैवी हो गया था, ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही थी। इनके साथ-साथ स्कीमैटिक हेपेटाइटिस की शिकायत भी देखी गई, जिसे शॉक लिवर के नाम से भी जाना जाता है।
इस वजह से हुई मौत
डॉक्टर्स ने बताया की खून का फ्लो तेज़ी से बढ़ने के कारण लीवर उसे झेल नहीं पाया और युवक की मृत्यु हो गई। क्लिनिक्स एंड रिसर्च इन हेपेटोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जर्नल में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह से युवक ने खूब सारा सोडा पीया, उससे उसकी आंतों में गैस बनने लगी। यही गैस बाद में शरीर की मुख्य ब्लड नर्व्ज में से एक में लीक हो गई।
यह भी पढ़ें: 32 इंच का पराठा खाओ और एक लाख घर ले जाओ!
युवक को बचाने के लिए तुरंत दवा दी गई लेकिन लीवर काफी डैमेज होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। लगातार 18 घंटों तक चले इलाज के बावजूद उसे मौत का शिकार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि युवक मरने से पहले बिल्कुल ठीक था।