हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का ये आविष्कार बूढ़े लोगों में खुशी लाने की तैयारी कर रहा है। यहां के साइंटिस्ट्स की टीम ने कई ऐसे केमिकल्स का पता लगाया है जिनसे बूढे लोगों को जवान बनाया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां एक स्टडी का खुलासा हुआ है। जिसमें एजिंग से जुड़े एक शोध में इस बात का खुलासा किया गया है।
काॅकटेल है कमाल
स्टडी में 6 केमिकल्स को मिलाकर एक दवाई बनाई गई है। जिसका नाम फाउंटेन ऑफ यूथ रखा गया है। इस दवाई के सेवन से त्वचा टाइट होगी और जवान व चमकदार दिखने लगेगी। जिसे केमिकल कॉकटेल का नाम भी दिया जा सकता है।
एक सप्ताह में दिखेगा कमाल
शोध करने वाले साइंटिस्ट्स के अनुसार सिर्फ एक सप्ताह में ही मानव त्वचा कोशिकाओं को बदला जा सकता है। एक रिपोर्ट तो यह भी बता रही है कि लोग 4 दिन ये दवाई लेकर अपनी उम्र को 3 साल कम कर सकते हैं।
चूहों पर प्रयोग
रिसर्च को अभी तक चूहों पर प्रयोग में लाया गया है। इन केमिकल्स की टेस्टिंग चूहों पर की गई। जिसके परिणाम देखने पर पता चला कि चूहों की उम्र कम हो रही है। इस केमिकल का अब ट्रायल इंसानों पर किया जाना है।