Yusaku Maezawa Chandrama Yatra: जापानी अरबपति युसाकु माइजावा की चंद्रमा यात्रा पर ग्रहण लग गया है। उनकी चन्द्रमा की यात्रा करने का सपना टूट गया है। साल 2022 में युसाकु माइजावा ने इस बात के एलान किया था कि, वे भारत समेत दुनिया के 8 कलाकारों को लेकर चन्द्रमा की उड़ान भरेंगे। माइजावा ने अपनी इस योजना में जिस भारतीय अभिनेता का नाम चंद्रमा की उड़ान के लिए फाइनल किया था, वो TV आर्टिस्ट देव जोशी थे।
भारतीय अभिनेता देव जोशी (Actor Dev Joshi) को प्रशंसक सब टीवी (SAB TV) के पॉपुलर शो ‘बाल वीर’ और ‘बालवीर रिटर्न्स’ में किरदार निभाने के लिए जानते है। उनके अलावा मून यात्रा के लिए माइजावा ने डीजे स्टीव आओकी, ‘एवरीडे एस्ट्रोनॉट’ चैनल के YouTube Creator टिम डोड, कोरियोग्राफर येमी ए.डी, फोटोग्राफर करीम इलिया, फोटोग्राफर रियानोन एडम, फिल्ममेकर ब्रेंडन हॉल, साउथ कोरियन रैपर T.O.P. का नाम फाइनल किया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार युसाकु माइजावा ने साल 2018 में अमेरिकी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारशिप मेगारॉकेट (Starship) पर सवार होकर चंद्रमा के चारों तरफ घूमने के लिए एक प्राइवेट यात्रा बुक की थी। इस प्रोजेक्ट का नाम डियरमून (dearMoon) था,जिसे अब निरस्त कर दिया गया हैं।
युसाकु माइजावा की चंद्रमा यात्रा निरस्त होने के पीछे की वजह स्टारशिप रॉकेट को बताया जा रहा है, जो अभी तक उड़ान के लिए तैयार नहीं हो सका है। गौरतलब है कि यह Starship Rocket एलन मस्क की स्पेस कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह दुनिया का सबसे अधिक वजन वाला राकेट भी है। इस रॉकेट को कई परीक्षणों से गुजरना पड़ा है, लेकिन इसके बाबजूद यह अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। अगले कुछ हफ़्तों में फिर से परीक्षण होना तय है।
“मुझे उम्मीद थी कि डियरमून, 2023 के आखिर तक लॉन्च होगा। मैंने यही सोचकर 2018 में मून यात्रा के कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किये थे। यह एक डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट है, लेकिन अभी भी यह तय नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जा सकता है।”
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…